Breaking News

Khap Mahapanchaya ने 28 मई को संसद के सामने महिला पंचायत की घोषणा की

खाप महापंचायत ने रविवार को फैसला किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने वाली महिलाएं 28 मई को नए संसद भवन के समक्ष पंचायत करेंगी। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।
खाप पंचायत के नेताओं ने रोहतक में ऐसे दिन बैठक की जबकि किसी बड़े फैसले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन आखिर में उन्होंने संसद भवन तक जाने का ही फैसला किया।
प्रदर्शनकारी पहलवानों में से साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादयान ने महापंचायत ने भाग लिया जबकि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जंतर मंतर पर धरना स्थल पर ही रहे।

पूनिया ने कहा,‘‘ उन्होंने चार फैसले किए हैं। संसद भवन के सामने 28 मई को महिला पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 23 मई को हम जंतर मंतर से इंडिया गेट तक ‘ कैंडल लाइट मार्च’ करेंगे। महापंचायत ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने की उनकी मांग को दोहराया और वादा किया कि पहलवानों के बुलावे पर खाप पांच घंटे के भीतर धरना स्थल पर पहुंच जाएंगी।’’
बजरंग से पूछा गया कि क्या वह महापंचायत के फैसले से संतुष्ट हैं, उन्होंने कहा,‘‘ हम महापंचायत के फैसलों का स्वागत करते हैं। महिलाओं के साथ पुरुष समर्थक भी जाएंगे या नहीं, इसका फैसला बाद में किया जाएगा।

Loading

Back
Messenger