US Open के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचे लक्ष्य सेन, PV Sindhu का सफर हुआ खत्म

दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता और शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु का यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया है। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को महिला एकल मुकाबले में चीन की गाओ फांग जी के हाथों मात खानी पड़ी है। दुनिया में 12वीं रैंक और यूएस ओपन बैडमिंटन 2023 में तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 20-22, 13-21 से मात दे दी और टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दुनिया में 36वें नंबर की चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कड़ा संघर्ष करती नजर आईं। दोनों खिलाड़ियों के बीच लंबा गेम चला। मगर भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले को जीतने में सफल नहीं हुई। भारतीय खिलाड़ी शुरुआत में खेल में पकड़ बनाने में असफल साबित हुई, जो मुकाबले के लिए बेहद अहम रहा। इस मुकाबले के दूसरे दौर में पीवी सिंधु पूरी तरह से अपनी विपक्षी पर हावी हुई मगर फेंग जी ने अपना खेल दमदार किया और पीवी सिंधु को जीतने का मौका नहीं दिया। बता दें कि सिंधु ने कोरिया की सुंग शुओ युन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी।
कनाडा ओपन के चैंपियन लक्ष्य सेन ने दिखाया दम
वहीं कनाडा ओपन 2023 चैंपियन लक्ष्य सेन ने अपना शानदार फॉर्म यूएस ओपन में भी जारी रखा है। लक्ष्य सेन ने हमवतन एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन को 21-10, 21-17 से हराया। तीसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने चेन्नई के 19 वर्षीय होनहार शंकर मुथुसामी को आसानी से हरा दिया। कनाडा ओपन के विजेता लक्ष्य सेन ने अपनी सर्विस में दमदार खेल दिखाया। फाइनल मैच के आंकड़ों के मुताबिक लक्ष्य ने कुल 42 सर्विस जीती थी, जबकि शंकर सिर्फ 27 में ही जीत हासिल कर सके। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के ली शी फेंग से होगा। फेंग के खिलाफ भारतीय का जीत-हार का अनुपात 5-3 है।