Breaking News

LSG के मालिक संजीव गोयंका और KL Rahul के बीच हुई सुलह! मुस्कुराते हुए लगाया एक-दूजे को गले

लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे में सबकुछ पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। हाल ही में फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका और कप्तान केएल राहुल के बीच सब कुछ तकरीबन शांत हो चुका है। सोशल मीडिया पर गोयनका और केएल राहुल के बीच सब कुछ तकरीबन शांत हो चुका है। सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका और केएल राहुल के गले मिलने की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों खुशी से मिलते दिख रहे हैं। 

SRH के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भरे मैदान में केएल राहुल पर भड़कते दिखे थे। हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी वो वीडियो में सुनाई नहीं दिया था। इसके बाद से ही संजीव गोयनका को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया था। 

वहीं अब रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल सोमवार रात संजीव गोयनका के दिल्ली स्थित आवास पर डिनर करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के गले लगने की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें केएल राहुल भी मुस्कुराते दिख रहे हैं। संजीव गोयनका और केएल राहुल विवाद के बाद लगातार अटकलें लगाई जा रही थी किं केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स छोड़ सकते हैं। जिन पर अब विराम लगता दिख रहा है।

हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने भी इस बारे में अपना बयान दिया था। क्लूजनर ने कहा था कि, मुझे दो क्रिकेट प्रेमियों के बीच मजबूत चर्चा में कोई समस्या नहीं दिखती है। हमारे लिए ये चाय के कप में तूफान है। ये हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। 

49 total views , 1 views today

Back
Messenger