Breaking News

पाकिस्तान के खिलाफ T20 World Cup के पहले मैच में मंधाना का खेलना तय नहीं

भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में लगी चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं सकीं हैं और रविवार को टी20 महिला विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनका खेलना तय नहीं है।
मंधाना को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी।
आईसीसी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ उन्हें अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। अभी तक नहीं सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायेंगी।’’

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना तीसरे नंबर पर उतरी थी और तीन गेंद ही खेल सकी।
वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकी थी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में कंधे में चोट लगी थी। उन्होंने फाइनल के बाद हालांकि कहा था कि आराम के साथ वह ठीक हो जायेंगी।
भारतीय टीम को विश्व कप के ग्रुप बी में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है।

21 total views , 1 views today

Back
Messenger