मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वह अपना 300वां टी20 मैच खेलने उतरे हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो टेबल टॉपर बन जाएगी और उसे फाइनल तक पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। मुंबई की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। टीम ने आठ मैच जीते हैं और 5 में हार मिली है।
हार्दिक पंड्या ने 299 टी20 मैचों में 29.63 के औसत से 5512 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.20 का रहा। उन्होंने 21 अर्धशतक बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 203 विकेट भी चटकाए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में हार्दिक पंड्या ने भारत और मुंबई के लिए ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए 114 टी20 मैच में 1812 रन बनाए हैं। उनका औसत 27.87 का रहा। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 94 विकेट भी झटके हैं। वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
हार्दिक पंड्या पांच बार आईपीएल चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा हैं। मुंबई के साथ चार और गुजरात के साथ उन्होंने एक खिताब जीते हैं। उन्होंने आईपीएल में 28.27 के औसत से 2686 रन बनाए। उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 77 विकेट लिए हैं।
गुजरात टाइटंस, आरसीबी, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ने लीग के चरण के कई मैच बाकी रहते ही आईपीएल प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इन टीम के बीच शीर्ष दो में जगह बनाने की होड़ है ताकि फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को एक अतिरिक्त मौका मिल सके। पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ तालिका में अभी दूसरे स्थान पर है लेकिन मुंबई से हारने पर वह तीसरे या चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी जिससे टीम को 30 मई को एलिमिनेटर के लिए तैयार होना पड़ेगा।