Breaking News

IND vs ENG टेस्ट से पहले पुजारा के बचाव में उतरे कैफ, कहा- ‘चयनकर्ता कुछ भी सोचें, वो रन बनाते रहते हैं’

भारतीय टेस्ट टीम से दूर चल रहे चेतेश्वर पुजारा के घरेलू सीजन में रन बरसाने के बाद आगामी सीरीज में उनकी उपस्थिति को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पुजारा को पिछले समय से टीम में शामिल न करने पर कटाक्ष किया है। कैफ ने पुजारा का बचाव करते हुए कहा चयनकर्ता जो भी सोचें वह रन बनाते रहते हैं। 
पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का असफलता के बाद से ही चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दो ऐसे नाम हैं, जो भारतीय सफेद जर्सी में दोबारा नहीं देखे गए हैं। हाल ही में पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में अपनी घातक फॉर्म का परिचय दिया है। जिसके बाद मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए पुजारा का पूरी तरह से समर्थन किया। 
 
कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भले ही चयनकर्ता उनके बारे में कुछ भी सोचते हों, पुजारा रन बनाते रहते हैं। उनकी प्रतिबद्धता ये गेम खेलने वाले सभी युवाओं के लिए एक सबक होनी चाहिए। 
 

<

भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में प्रतिभाग करना है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम जनवरी के आखिर में भारत दौरे पर होगी। 25 जनवरी से शुरु होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत ने फिलहाल टीम की घोषणा नहीं की है।

Loading

Back
Messenger