Breaking News

मोहम्मद कैफ ने इस गेंदबाज को लेकर लगाई गुहार, कहा- ‘किसी की जिंदगी से मत खिलवाड़ करो’

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव को लेकर पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने खास अपील की है। दरअसल, मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मयंक यादव ने 3.1 ओवर डाले, वह चौथे ओवर की पहली गेंद डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए। जिसके बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की कड़ी आलोचना हो रही है, क्योंकि मयंक यादव पूरी तरह फिट नहीं हैं बावजूद इसके उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। इस पर कैफ ने भी प्रबंधन की आलोचना की है और हाथ जोड़कर गुजारिश करते हुए कहा है कि, ये गलत काम हो रहा है। 
दरअसल, मोहम्मद कैफ ने वीडियो में कहा कि, देखिए मेरी गुजारिश है, अगर मयंक यादव पूरी तरह फिट नहीं है तो उन्हें पुश मत करो। मुझे लगा कि उन्हें गेंदबाजी करने के लिए फॉर्स किया गया है। वो गेंदबाजी करके बीच में बाहर चले गए, कई बार ऐसा काम हो चुका है। मेरी हाथ जोड़कर दरख्वास्त है, ये ऐसे तेज गेंदबाज हैं अगरे उन्हें चोट लगी तो उनका करियर भी दांव पर लग सकता है। आप उन्हें पुश कर रहे हो और वो पूरी तरह फिट नहीं हो पा रहे हैं। 

कैफ ने आगे कहा कि, मैं समझ सकता हूं कि दबाव वाला टूर्नामेंट है, आप चाहते हो कि आप खेलो, आपकी टीम जीते 2 अंक मिले क्योंकि ये दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। लेकिन किसी की जिंदगी से मत खेलो। आप उन्हें पुश कर रहे हो। लखनऊ ने उन्हें दोबारा से खिलाया, गलत काम हुआ  है। मयंक यादव चोटिल है, उन्हें पूरा टाइम दो कि पूरी तरह रिकवर हो पाएं। ये मेरी हाछ जोड़कर गुजारिश है। 

Loading

Back
Messenger