Breaking News

NC Classic Javelin event में नीरज चोपड़ा हैं सबसे प्रबल दावेदार, ये दिग्गज भी लेंगे हिस्सा

अपने नाम वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवलिन थ्रो टूर्नामेंट में दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा खिताब के प्रबल दावेदार हैं। साथ ही उनकी नजरें इस साल में दूसरी बार 90 मीटर की बाधा पार करने पर होंगी। 27 वर्ष के नीरज इस खेल में लगभग सभी खिताब जीत चुके हैं, जिनमें ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल, डायमंड लीग फाइनल ट्रॉफी, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडल शामिल हैं। 
नीरज चोपड़ा क्लासिक का पहला सत्र भारतीय फैंस को विश्व स्तरीय टूर्नामेंट देखने का मौका देने के मकसद से आयोजित किया गया है जिससे खेल की लोकप्रियता भी बढ़ेगी। चोपड़ा ने स्वीडन के पोल वॉल्टर अर्मांडो डुप्लांटिस और कीनिया के लंबी दूरी के धावक किपचोगे कीनो से प्रेरणा ली है जिनके नाम पर अतंर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट मोंडो क्लासिक और किप कीनो क्लासिक होते हैं। 
कांतीरावा स्टेडियम पर होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय फैंस को चोपड़ा को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। वह भी फिर से 90 मीटर से ऊपर का थ्रो फेंकना चाहेंगे जो उन्होंने मई में दोहा डायमंड लीग में फेंका था। चोपड़ा एक साल बाद भारत में खेल रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड और पेरिस में सिल्वर मेडल जीतने वाले हरियाणा के इस खिलाड़ी ने कहा कि, भारत में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन लंबे समय से मेरा सपना रहा है जो सच होने जा रहा है। मैं बहुत रोमांचित हूं। मैंने देश के लिए ओलंपिक और अन्य पदक जीते हैं लेकिन अब इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय एथलेटिक्स, एथलीटों और फैंस को कुछ लौटाने जा रहा हूं। 

Loading

Back
Messenger