Breaking News

French Open में हार के बाद नोवाक जोकोविच लेंगे संन्यास? बयान देकर दिए संकेत

24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को मौजूदा फ्रेंच ओपन में हार झेलनी पड़ी। उन्हें फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में यानिक सिनर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जिससे उनका सफर रौलां गैरो पर समाप्त हो गया। जोकोविच ने हार के बाद जिस तरह टेनिस कोर्ट से विदा ली उससे ये संकेत मिल रहे हैं कि ये फ्रेंच ओपन में ये उनका आखिरी मैच था। 
 सिनर ने तीन घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में जोकोविच को 6-4, 7-5, 7-6 से हराया। ये सिनर की जोकोविच के खिलाफ लगातार चौथी जीत है। जोकोविच ने आखिरी बार 2023 में यूएस ओपन का खिताब जीता था जो उनके करियर का 24वां ग्रैंडस्लैम था। इसके बाद से ही इस सर्बियाई खिलाड़ी का 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। जोकोविच ने आखिरी बार सिनर के खिलाफ 2023 एटीपी फाइनल्स में जीत दर्ज की थी। 
सिनर के खिलाफ मिली हार के बाद जब जोकोविच टेनिस कोर्ट से विदा ल रहे थे तो वह थोड़े भावुक थे। उन्होंने अपना किट बैग रखा और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। जोकोविच ने दर्शकों का उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद भी दिया। इसके बाद उन्होंने लाल बजरी को छुआ और आगे बढ़ गए। जोकोविच के इस व्यवहार ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और इस बात को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या ये मैच जोकोविच का आखिरी मैच था?

Loading

Back
Messenger