Breaking News

Champions Trophy 2025 से बाहर होने पर फूट-फूटकर रोए फखर जमान, ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक कुछ अच्छा नहीं हुआ है। टूर्नामेंट की शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में चोटिल हुए फखर जमान पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की हालत बेहद बुरी है, भारत के खिलाफ मैच उसके लिए करो या मरो का होगा। साथ ही स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने पाकिस्तान पर जुर्माना भी लगाया है। वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आउट होकर लौटे फखऱ जमान फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। 
बता दें कि, फखर जमान शाहीन शाह अफरीदी द्वारा डाले गए पहले ही ओवर में चोटिल हो गए थे। बाउंड्री पर जाती गेंद को उन्होंने डाइव लगाकर रोका लेकिन खुद चोटिल हो बैठे। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, हालांकि, वह थोड़े समय के लिए वापस फील्ड पर लौट आए थे। फखर बल्लेबाजी के लिए भी उतरे थे लेकिन बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। अब उनके आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम जाने और उसके अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है। 
वीडियो में देखा जा सकता है कि आउट होकर बाहर जाते फखर जमान काफी मायूस दिख रहे हैं। वह अच्छे से चल भी नहीं पा रहे। ड्रेसिंग रूम में वह सर झुकाकर बैठ जाते हैं और फिर फूट-फूटकर रोने लग जाते हैं। इस दौरान टीम का सदस्य उन्हें सांत्वना देता नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने फखर के रिप्लेसमेंट के रूप में इमाम उल हक के नाम का ऐलान कर दिया है। 
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद फखर जमान ने एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, सबसे बड़े मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना इस देश के हर क्रिकेटर का सम्मान और सपना है। मुझे गर्व के  साथ कई बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है। दुर्भाग्य से मैं अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया हूं, लेकिन निश्चित रूप से अल्लाह सबसे अच्छा प्लानर है। इस मौके के लिए आभारी हूं, मैं घर से ही अपनी टीम का समर्थन करूंगा, ये सिर्फ शुरुआत है वापसी मजबूत होगी।  

Loading

Back
Messenger