Breaking News

PM Modi ने की नीरज चोपड़ा की तारीफ, डायमंड लीग में पार किया 90 मीटर का आंकड़ा

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा छुआ है। जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी और उनकी तारीफ भी की। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में ऐसा किया, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे। नीरज की तारीफ में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून को जाता है। 
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि, भारत खुश और गौरवान्वित है। पीएम ने लिखा कि, बेहतरीन उपलब्धि। दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। ये उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है। 
नीरज ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूर भाला फेंका और आखिरकार 90 मीटर की सीमा को पार कर लिया। हालांकि, उन्हें दूसरे स्थान पर रहना पड़ा। जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने अंतिम प्रयास में91 मीटर दूर भाला फेंका और पहला स्थान हासिल किया। 
27 वर्षीय नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में अपना भाला 90.23 मीटर तक फेंका, जबकि वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो फेंका। उनके मौजूदा कोच चेक गणराज्य के यान जेलेज्नी 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो फेंकने वाला भालाफेंक खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

Loading

Back
Messenger