Breaking News

एक खास प्रोटोकॉल तैयार करने में जुटी RCB, बीसीसीआई से लेकर KSCS तक शामिल

सोमवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आरसीबी केयर्स की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि फाउंडेशन बीसीसीआई और कर्नाटक प्रदेश क्रिकेट संघ के साथ मिलकर भीड़ प्रबंधन के बेहतर प्रोटोकॉल तैयार कर रहा है। इस साल आरसीबी की आईपीएल में पहली खिताबी जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में 1 लोग मारे गए थे।

मृतको के परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान कर चुके आरसीबी केयर्स ने कहा कि इसकी स्थापना हमारे 12वें सदस्य के सहयोग, सशक्तिकरण और तरक्की के लिए की गई है। फाउंडेशन में इस लक्ष्य को पाने के लिए 6 बिंदुओं का फार्मूल बताया गया है लेकिन सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही इस पर अमल हो सकता है। 

साथ ही एसके एजेंडे में वित्तीय सहाया से इतर भी सहयोग मुहैया कराना भी शामिल है। इसमें बेहतर भीड़ प्रबंधन प्रोटोकॉल के लिए स्टेडियम अधिकारियों, खेल ईकाइयों और लीग साझेदारों से भी मिलकर काम करने की इच्छा जताई गई है।

फ्रेंचाइजी ने फैंस सुरक्षा आडिट ढांचा भी बनाने का वादा किया है। इसके साथ ही मैदान पर अपने साझेदारों के ट्रेनिंग की भी बात की है। आरसीबी केयर्स ने स्टेडियम के भीतर स्थानीय प्रतिभाओं के लिए रोजगार के मौके देने की भी बात कही है। 

 

Loading

Back
Messenger