Breaking News

Asia Cup 2025 से भी बाहर हो सकते हैं Rishabh Pant, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर कई झटके लगे हैं। इनमें से बड़ा झटका ऋषभ पंत के चोटिल होने पर लगा है। पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। हालांकि, वह पहली पारी में मजबूरन लंगड़ाते हुए खेलते दिए। लेकिन उनको बाद में बैसाखी के सहारे देखा गया। बीसीसीआई ने भी इस बात की पुष्टि कर दी कि वह आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं उनकी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रखा जा रहा है। 
वहीं अब खबर है कि, डॉक्टरों ने पंत को 6 हफ्ते का आराम दिया है। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल होने के बाद से अगर देखें तो उनके 6 हफ्ते का समय एशिया कप शुरू होने के दौरान ही खत्म होगा। 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होगी जबकि अगस्त के अंत तक हर हाल में भारत को अपना एशिया कप 2025 का स्क्वॉड घोषित करना है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ऋषभ पंत अब इस टूर्नामेंट से भी बाहर रह सकते हैं। भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
बता दें कि, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की किस्मत चमक सकती है। हालांकि, संजू सैमसन के रूप में एक ओपनर और विकेटकीपर का विकल्प पहले से ही टीम के पास है। लेकिन दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को टीम सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट पंत की जगह चुन सकते हैं। 

Loading

Back
Messenger