भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है जहां तीसरे दिन भारतीय टीम ने 223 रनों की लीड हासिल कर ली है। वहीं दूसरी पारी की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को जबरदस्त झटका लगा है।
इस मुकाबले की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में जहां भारतीय गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी परेशान दिखे। रोहित ने इस मैच में 120 रनों की दमदार पारी खेली। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने करियर का नौवां टेस्ट शतक जड़ा। वहीं टी20, एक दिवसीय और टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले रोहित भारतीय टीम के पहले कप्तान बन गए है। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 43 शतक लगा चुके है।
रोहित के इस शतक के बाद उनकी पत्नी रितिका ने ट्विटर पर जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है जो चर्चा में आ गया है। उन्होंने शतक के लिए पति रोहित को बधाई दी। उन्होंने रोहित की फोटो और फिंगर क्रॉस का इमोजी लगाकर लिखा कि आई लव यू लेकिन प्लीज रिप्लेसमेंट फिंगर आपको भेजनी पड़ेगी।
बता दें कि रोहित शर्मा के शतक के बाद भारतीय टीम की स्थिति नागपुर टेस्ट में काफी मजबूत हुई है। भारत की पारी 400 रन पर सिमटी है और भारत को 223 रनों की लीड मिली है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम को 177 रनों पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लेकर तूफान मचा दिया था।
दूसरी पारी में गिरे दो विकेट
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 26 रन बनाकर दो विकेट गंवा दिए है। पहला विकेट सात रन के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के रूप में गिरा। उस्मान मात्र पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया है। दूसरा विकेट मार्नस लाबुशेन का गिरा है जिन्हें रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया।
:@ImRo45 | @ritssajdeh pic.twitter.com/maNknoxhGt
— Ritika Sajdeh™ (@ImRitika45) February 10, 2023