Breaking News

Rohan Bopanna की ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में एंट्री, 43 साल की उम्र में अनोखा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ओपन से भारत के लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज खिलाड़ी रोहन बोपन्ना अपने पार्टनर मैथ्यू एब्डेन के साथ टूर्नामेंट के डबल्स में सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सीधे सेटों में जीत दर्ज की है। 
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोहन और एब्डेन की जोड़ी ने मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी की छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना की जोड़ी को मात दी है। इस तरह रोहन बोपन्ना मेन्स डबल्स टेनिस इतिहास में वर्ल्ड नंबर 1 बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। 
43 साल की उम्र में बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के अंत तक नंबर 1 स्थान पक्का कर लिया है। वहीं बोपन्ना के सबसे सफल पार्टनर्स में से एक मैथ्यू एब्डेन का मेंस डबल्स रैंकिंग में नंबर 2 स्थान पर पहुंचना तय हो गया है। बता दें कि, मैथ्यू ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। 
एब्डेन ने यहां एक घंटे और 46 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना की मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की जोड़ी पर 6-4, 7-6 (5) से आसान जीत दर्ज की है। 
सेमीफाइनल में बोपन्ना और एब्डेन का मुकाबला गैर वरीय टॉमस मचाक और झिझेन झांग से होगा। चेक गणराज्य-चीन की इस जोड़ी ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में मेलबर्न में तीसरे वरीय और यूएस ओपन चैंपियन राजीव राम और जो सैलिसबरी को दूसरे दौर में हराया था। 
 
इसके पहले अमेरिका के राजीव राम नंबर 1 पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे, जब उन्होंने अक्टूबर 2022 में 38 साल में अपने करियर में पहली बार टॉप रैंकिंग हासिल की थी। बोपन्ना ने 2013 में पहली बार वर्ल्ड नंबर-3 की अपनी सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की थी। वह लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा के बाद डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 बनने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। 

Loading

Back
Messenger