पाकिस्तान क्रिकेट में अक्सर उथल पुथल की खबरें आती ही रहती हैं। हाल ही में शाहीन अफरीदी को टी20 की कप्तानी से हटा कर बाबर आजम को एक बार फिर कप्तानी सौंप दी गई। वहीं अब इस पर शाहीन अफरीदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। शाहीन ने लिखा कि मेरे सब्र का इम्तिहान ना लिया जाए और ये दिखान के लिए मजबूर ना किया जाए कि वो कितने क्रूर हो सकते हैं।
बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यू-टर्न लेते हुए शाहीन अफरीदी से टी20 की कमान छीनने के बाद बाबज आजम को दोबारा ये जिम्मेदारी सौंप दी। बाबार आजम को वनडे का भी कप्तान बनाया गया है। पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप के 2 महीने पहले ये निर्णय लिया है। शाहीन को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी और एक सीरीज बाद ही उनकी इस पद से छुट्टी हो गई।
वहीं अब कप्तानी विवाद के बीच शाहीन अफरीदी ने इंस्टाग्राम पर 29 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शेर नजर आ रहा है। इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा है कि मुझे कभी भी ऐसी स्थिति में न रखें जहां मुझे आपको ये दिखाना पड़े कि मैं कितना क्रूर और निर्दयी हो सकता हूं। मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो। क्योंकि मैं शायद उनमें से एक दयालु और स्वीट इंसान हूं जिनसे आप कभी मिल हैं। लेकिन एक बार जब मैं अपनी सीमा तक पहुंच जाउंगा तो आप मुझे वो चीजें करते हुए देखेंगे जिनके बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि मैं करने में सक्षम हूं।
Shaheen Afridi shared video on Social Media in which a strong message was shared. “never ever put me in a position where i have to show, how cruel and ruthless i can be, Don’t test my patience” #ShaheenAfridi #PCB #PakistanCricket VC: Shaheen IG pic.twitter.com/cCQsPTsG8m
— Shakeel Khan Khattak (@ShakeelktkKhan) April 4, 2024
बाबर आजम ने पिछले साल नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की नाकामी के बाद वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। पाकिस्तान लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया था। बाद में बाबर ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। टेस्ट में शान मसूद को जिम्मेदारी सौंपी गई थी जबकि टी20 में शाहीन के हाथों में कमान दी गई थी।