Breaking News

शशांक सिंह का सामान जयपुर की जगह पहुंचा बेंगलुरु,’इंडिगो एयरलाइंस’ की भारी गलती

17 मई से आईपीएल दोबारा शुरू होने जा रहा है।  भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते BCCI ने टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। ऐसे में नए शेड्यूल के अनुसार खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ तय वेन्यू पर पहुंच रहे हैं। वहीं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह के साथ एक घटना हो गई। 

 दरअसल, पंजाब किंग्स का 18 मई को मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में है। टीम इस मैच के लिए वहां पहुंच गई है। हालांकि, शशांक सिंह के साथ ये हुआ कि ये तो जयपुर पहुंच गए लेकिन उसका सामान जयपुर की जगह बेंगलुरु पहुंच गया। ये गलती एयरलाइंस से हुई जिसकी वजह से वह भड़क गए। 

शशांक सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा कि, बहुत बढ़िया @indigo.6e! हमारे देश की सबसे खराब एयरलाइन्स में से एक है। मेरा सामान जयपुर पहुंचना था और फिलहाल वह बैंगलोर में है। मुझे नहीं पता कि वे इतनी चालाकी से काम कैसे कर सकते हैं। 

उन्होंने आगे लिखा कि, जब बात कम्युनिकेशन की आती है तो मैनेजमेंट बिल्कुल खराब है और बेशक जब अहंकार की बात आती है तो वे अव्वल दर्जे के हैं। साथ ही, जयपुर इंडिगो के कर्मचारी संपर्क से बाहर हो गए हैं। वे न तो मेरी कॉल रिसीव कर रहे हैं और न ही मुझे मेरे सामान की स्थिति के बारे में बता रहे हैं। मुझे हैरानी है कि ऐसी अक्षमता कैसे कायम रहती है। 

Loading

Back
Messenger