Breaking News

पत्नी अंजुम खान से लड़ते हुए दिखे शिवम दुबे, Instagram पर शेयर किया मजेदार वीडियो

भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे ने अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने 16 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह अपनी पत्नी अंजुम खान के साथ दिख रहे हैं। यही पोस्ट अंजुम खान के इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर की गईं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, सालगिरह मुबारक हो मेरा प्यार। 
अंजुम खान ने भी कमेंट में लिखा कि, शादी की सालगिरह मुबारक हो, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। हालांकि, वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में शिवम की पत्नी अंजुम ने लिपसिंग की है। 
वीडियो में दिख रहा है कि शिवम और अंजुम बिस्तर पर लेटे हुए हैं। बैकग्राउंड से डायलॉग बोला जा रहा है और अंजुम अपने होठ से उन्हीं शब्दों को दोहरा रही हैं। अंजुम कह रही हैं कि, हमने सोचा था कि दोनों मिलकर दुनिया से लड़ेंगे लेकिन हमारी खुद की लड़ाइयां कम नहीं हो रही हैं। 
इसके बाद दोनों एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचने लगते हैं। तभी बैकग्राउंड से हंसने की भी आवजें आने लगती हैं। फैंस को मैरिज एनिवर्सरी पर शिवम और अंजुम का इस तरह का वीडियो काफी पसंद आ रहा है। 
 
View this post on Instagram

A post shared by shivam dube (@dubeshivam)

Loading

Back
Messenger