Breaking News

IND vs AUS Test Series: ‘सर, मेरी बॉलिंग तो आ नहीं रही… ‘, जब जडेजा से बोले अक्षर पटेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मुकाबलों का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चल रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले को भारत ने जीत लिया। इस जीत में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की शानदार भूमिका रही। 3 दिन में ही दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के हीरो रहे रवींद्र जाडेजा। रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी थी। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल। इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने ऐसी गेंदबाजी की अक्षर पटेल को गेंदबाजी करने का काफी कम मौका मिला।
 

इसे भी पढ़ें: IndvsAus के बीच जारी BGT2023 के अंतिम दो मैचों के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, KL Rahul को खराब फॉर्म के बाद भी मौका

पहली पारी में अक्षर पटेल ने 12 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 34 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला। वहीं, दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने सिर्फ 1 ओवर की गेंदबाजी की और 2 रन दिए। एक इंटरव्यू में अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा से कहा कि सर, मेरी तो गेंदबाजी आ नहीं रही है। अक्षर से बॉल नहीं डलवाना है, क्या इसलिए आप ऐसे गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके बाद रविंद्र जडेजा जमकर ठहाके लगाते हैं। इसके साथ ही अक्षर ने यह भी कहा कि आप 6 महीने के ब्रेक पर थे। इस दौरान आप यही सोच रहे थे क्या कि जाते ही सब वसूल करना है। वही, रविंद्र जडेजा ने अक्षर पटेल के बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। अक्षर ने पहली पारी में 115 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी। 
 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे जल्दी 25000 रन ठोकने वाले खिलाड़ी बने

अक्षर पटेल ने रविचंद्रन अश्विन के साथ एक शानदार साझेदारी की थी और टीम इंडिया को वापस इस मुकाबले में लाया था। रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 21 ओवर में 2 मेडन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 12.1 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन देते हुए 7 विकेट लिया। वामहस्त स्पिनर रविंद्र जडेजा की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (42 रन पर सात विकेट) से भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का टिकट लगभग पक्का करने के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने का अधिकार भी हासिल कर लिया। 

Loading

Back
Messenger