साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा।
वहीं वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तान में खेलने उतरेगी। इस टीम में पूर्व कप्तान सुने लुस को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा मारिजैन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स और क्लो ट्रायॉन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में लिया गया है।
साउथ अफ्रीका टीम की पूर्व कप्तान डेन वान निएकेर्क को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि, इस खिलाड़ी ने इंजरी के कारण क्रिकेट से संन्यास ले लिया था हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप के लिए डेन वान निएकेर्क ने अपना रिटायरमेंट वापस लिया। फिर भी उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली।