Breaking News

T20 World cup को लेकर सुरेशन रेना का बयान, कहा- कोहली, रोहित या सूर्यकुमार नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा अगला शतकवीर

टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से संयुक्त रूप से यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिाय दूसरी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी, लेकिन क्या आपको पता है कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बारत के लिए एकमात्र शतक लगाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। 
सुरेश रैना ने ये कमाल 14 साल पहले यानी साल 2010 में किया था और उसके बाद से अब तक किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शतक लगाने का गौरव प्राप्त नहीं किया है। रैना ने दिल्ली में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की जर्सी लॉन्च और टीम की घोषणा के मौके पर बताया कि भारत की तरफ से ऐसा कमाल करने वाला दूसरा खिलाड़ी कौन हो सकता है। हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने इसके लिए स्टार बल्लेबाज जैसे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं लिया। 
इस दौरान सुरेश रैना से पूछा गया कि, टी20 वर्ल्ड कप में एकमात्र शतक लगाने वाले बल्लेबाज आप हैं। इस सीजन में कौन सा खिलाड़ी आपके बाद ये कारनामा कर सकता है। जिस पर उन्होंने कहा कि, शायद केएल राहुल ने ऐसा किया है, लेकिन उन्हें करेक्ट किया गया तो आपके अलावा किसी ने ऐसा कमाल टी20 वर्ल्ड कप में नहीं किया है। फिर उन्होंने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का नाम लिया। 
गौरतलब है कि, टी20 वर्ल्ड कप 2010 में सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था। ग्रुप सी के उस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन लगाए थे। रैना ने इस मैच में 59 गेंद में अपना शतक पूरा किया और उनकी पारी 60 गेंद में 101 रन के स्कोर पर समाप्त हुई थी। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे। 

Loading

Back
Messenger