![]()
Breaking News
📰 कलेक्टरेट सभागार में बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी मंगला…
📰 जनपद में बहुप्रतीक्षित जिला कारागार निर्माण के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी…
📰 कलेक्टरेट सभागार में बुधवार को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों एवं निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों का…
मेलबर्न में जारी ऑस्ट्रेलियन ओपन में रविवार को एक खास पल देखने को मिला, जब…
मेलबर्न में जारी ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे सप्ताह में मुकाबले दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुके…
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के बर्नाबी शहर में भारतीय मूल के एक 28 वर्षीय…
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले…
मिनियापोलिस में एक इमिग्रेशन ऑपरेशन के दौरान फेडरल अधिकारियों द्वारा 37 साल के एलेक्स जेफरी…
इटली के मिलान और कोर्टिना में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अब दो सप्ताह…
अमेरिका के शीर्ष दूतों ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से शनिवार को मुलाकात की…
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले के दौरान भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें पूरी वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है। मौजूद जानकारी के अनुसार सुंदर को बाएं निचले पसली क्षेत्र में चोट लगी है, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
बीसीसीआई की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गेंदबाजी के दौरान सुंदर को अचानक दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद वह न्यूजीलैंड की पारी के बीच मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। वह इसके बाद फील्डिंग के लिए दोबारा मैदान पर नहीं लौट सके थे। हालांकि गौरतलब है कि असहजता के बावजूद वह भारतीय पारी में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने उतरे और टीम की जीत में योगदान दिया है। भारत ने यह मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया है।
गौरतलब है कि 26 वर्षीय आयुष बडोनी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने अब तक 27 लिस्ट-ए मुकाबलों में 36.47 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि उन्हें मुख्य रूप से बल्लेबाज़ के तौर पर जाना जाता है, लेकिन हाल के समय में उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी और ऑफस्पिन गेंदबाजी पर भी काम किया है।
मौजूद आंकड़ों के अनुसार विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में दिल्ली की ओर से खेलते हुए बडोनी ने तीन पारियों में 22 ओवर गेंदबाजी की है और चार विकेट झटके हैं। उनका इकॉनमी रेट 3.59 रहा है, जो उनके ऑलराउंड योगदान को दर्शाता है। भले ही इस सत्र में बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं आया हो, लेकिन पहले के वर्षों में वह नंबर पांच या उससे नीचे आकर टीम के लिए उपयोगी पारियां खेल चुके हैं।
आईपीएल अनुभव की बात करें तो आयुष बडोनी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से 56 मुकाबले खेल चुके हैं, जहां उन्होंने दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी का अनुभव हासिल किया है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसी आत्मविश्वास के साथ खेल दिखा सकते हैं।
गौरतलब है कि वॉशिंगटन सुंदर इस दौरे पर चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत साइड स्ट्रेन के कारण वनडे सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं, जबकि तिलक वर्मा ग्रोइन इंजरी के चलते आगामी टी20 मुकाबलों के शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
पहले वनडे के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी सुंदर की चोट को लेकर जानकारी दी थी और बताया था कि मैच के बाद उनका स्कैन कराया जाएगा। अब टीम इंडिया वडोदरा के बाद राजकोट और इंदौर में शेष वनडे मुकाबले खेलेगी, जिसके बाद ध्यान टी20 सीरीज़ पर रहेगा। यह पूरी सीरीज़ आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, जो भारत और श्रीलंका में खेला जाना है।
