Breaking News

ई साला कप नामडू : रजत पाटीदार

जब आईपीएल चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान रजत पाटीदार ने 18 साल के टीम के इंतजार के बाद कहा ‘ ई साला कप नामडू’ (इस साल कप हमारा है) तो प्रशंसक खुशी से चीख उठे।
लेकिन जब उन्होंने कहा ,‘‘ इसके सबसे ज्यादा हकदार विराट कोहली हैं ’ तो शोर कई गुना बढ गया।

पाटीदार ने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह खास है, विराट कोहली और सभी प्रशंसकों के लिये। जिन्होंने इतने साल तक टीम का साथ दिया, वे सभी इसके हकदार हैं। मेरे लिये यह बड़ा मौका है और मैने बहुत कुछ सीखा है। इसके हकदार सबसे ज्यादा विराट कोहली हैं।’’

उन्होंने 17 रन देकर दो विकेट लेने वाले कृणाल पंड्या की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ कृणाल विकेट लेने वाला गेंदबाज है। जब भी विकेट चाहिये होते हैं, मैं उसे गेंद सौंपता हूं। सुयश और बाकी गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।’’

वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा ,‘‘ टीम के हर खिलाड़ी पर गर्व है। कई युवाओं का यह पहला सत्र था। उन्होंने बेखौफ खेला। अभी काम अधूरा है। हम अगले साल इसे जीतेंगे।

Loading

Back
Messenger