Breaking News

विराट कोहली ने बाबर आजम के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने

आरसीबी ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए हैं। इस दौरान बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 50 और देवदत्त पडिक्कल ने 50 रन का योगदान दिया। कोहली ने 42 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े। विराट कोहली का आईपीएल 2025 में ये चौथा अर्धशतक है, इसी के साथ कोहली ने टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 
बेंगलुरु के लिए फिल साल्ट ने 26 रन, टिम डेविड ने 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। विराट कोहली टी20 क्रिकेट में पहले बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 62वीं बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है। 
बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में 61 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गोल ने 57 बार ये कारनामा किया है। डेविड वॉर्नर ने 55 और जोस बटलर ने 52 बार ये मुकाम हासिल किया। फाफ डुप्लेसी ने 52 बार इस उपलब्धि को हासिल किया।
 आरसीबी ने विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल के अर्धशतकों की मदद से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 205 रन बनाए। कोहली ने 42 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े जबकि पडिक्कल ने 27 गेंद खेलते हुए चार चौके और तीन छक्के जमाए। 
आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट ने 26 रन, टिम डेविड ने 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने दो जबकि जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसारंगा ने एक एक विकेट झटके। 

Loading

Back
Messenger