Breaking News

IPL 2025| Virat Kohli ने लगाई बड़ी छलांग, अब इस खिलाड़ी से है Orange Cap की जंग, Suresh Raina ने दी ये सलाह

इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले अब आगे बढ़ते जा रहे है। ऑरेंज कैप को लेकर अब जंग काफी रोचक हो रही है। आईपीएल में ऑरेंज कैप की जंग अब काफी गंभीर होती जा रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ऑरेंज कैप को लेकर लीड बनाए हुए थे। 
 
हालांकि बीते कुछ मैचों में उनका बल्ला नहीं चल रहा है। अब निकोलस तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जैसे ही 70 रनों की शानदार पारी खेली वैसे ही वो ऑरेंज कैप के हकदार खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर का​बिज हो गए हैं। 
 
साईं सुदर्शन शीर्ष पर
आईपीएल सीजन 2025 में साईं सुदर्शन ने सबसे अधिक रन बनाए है। वर्तमान में साईं सुदर्शन ही ऑरेंज कैप के हकदार बने हुए है। गुजरात टाइटंस के साईं ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष पर है। अबतक आठ मुकाबलों में साईं के बल्ले से 417 रन निकले है। इस सीजन में सिर्फ साईं ही वो बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से 400 से अधिक रन निकले है। हालांकि अब विरोट कोहली भी इसके काफी पास पहुंच गए है।
 
विराट कोहली अब ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पुहंच गए है। इस वर्ष नौ मैचों में विराट के बल्ले से 392 रन निकले है। मगर अबतक 400 का आंकड़ा उनका बल्ला पार नहीं कर सका है। इस सीजन में विराट के बल्ले से पांच अर्धशतक निकल चुके है। वहीं तीसरे पायदान पर निकोलस पूरन हैं जो नौ मैचों में 377 रन जड़ चुके है।

Loading

Back
Messenger