Breaking News

आपको अब तक महसूस… विराट कोहली ने RCB फैंस को किया ट्रोल, 18 नंबर की जर्सी वाली थ्योरी को लेकर कही ये बात

आरसीबी आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आरसीबी ने अब तक 6 मैचों में से चार में जीत हासिल की है। पिछले 17 सालों से आरसीबी खिताब के लिए तरह रही है। हालांकि, आरसीबी फैंस को 18वें सीजन में ट्रॉफी जीतने पर काफी भरोसा है। फैंस की नंबर-18 थ्योरी की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, फैंस ने 18वें सीजन और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की 18 नंबर जर्सी का कनेक्शन जोड़ा है। फैंस की ट्रॉफी की उम्मीदें पूरी होंगे या नहीं ये तो कुछ ही हफ्तों में साफ हो जाएगा लेकिन कोहली ने आरसीबी फैंस को ट्रोल कर दिया। 
आरसीबी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कोहली मजेदार अंदाज में बातचीत करते हुए नजर आए। होस्ट ने जब कोहली से फैंस की 18 नंबर की थ्योरी पर विचार पूछे तो स्टार बल्लेबाज ने जवाब में कहा कि, क्या आपको अब तक ऐसा महसूस नहीं हुआ? इसे महसूस करने में 18 साल लग गए। 17, 16, 19 के बारे में क्या ख्याल है। बता दें कि कोहली 2008 में आईपीएल की शुरुआत के से ही आरसीबी का हिस्सा हैं। वह एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 18 सीजन खेलने वाले इकलौते प्लेयर हैं। कोहली 2013 से 2021 तक आरसीबी की कमान संभाल चुके हैं। आरसीबी की कप्तानी अब रजत पाटीदार कर रहे हैं। 
आरसीबी की बैटिंग यूनिट ने जारी सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली और फिल साल्ट बतौर ओपनर उतर रहे। कोहली 5 मैचों में 62.00 की औसत से 248 रन बना चुके हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। साल्ट ने 208 रन जोड़े हैं। रजत पाटीदार मध्यक्रम में अपनी क्लास दिख रहे हैं। जितेश शर्मा और टिम डेविड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी मदद कर रही है। धीरे-धीरे आरसीबी की बॉलिंग यूनिट भी मजबूत हो रही है। 

Loading

Back
Messenger