Breaking News

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन बनेगा टेस्ट कप्तान? ये खिलाड़ी हैं मजबूत दावेदार

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने वाले रोहित अब भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलेंगे। टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित होगी। ऐसे में नए कप्तान को लेकर अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया है। रोहित के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के चार मजबूत दावेदार हैं। हालांकि, विराट कोहली इस लिस्ट में नहीं हैं।

जसप्रीत बुमराह
31वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। उन्होंने कई मौकों पर नेतृत्व करते हुए छाप छोड़ी है। बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले और आखिरी टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी। उन्होंने पहले मैच में 72 रन देकर 8 विकेट लेकर भारत को 295 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हालांकि, बुमराह सिडनी में आखिरी टेस्ट में चोट लगने के कारण पूरा मैच नहीं खेल सके थे। बुमराह के साथ फिटनेस का मसला रहा है। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड में पुननिर्धारित पांचवें टेस्ट में बतौर कप्तान डेब्यू किया था। वह फिलहाल टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं। 
शुभमन गिल
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को भी टेस्ट टीम की कमान मिल सकती है। उन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद से ही कप्तानी का अच्छा अनुभव हासिल किया है। वह पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं। भारत ने ये सीरीज 4-1 से सीरीज जीती थी। गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। वह वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं।  
केएल राहुल
केएल राहुल भी दावेदारों की लिस्ट में हैं। वह तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें से दो में जीत मिली। उनकी 2021-22 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दूसरे टेस्ट के दौरान कोहली की जगह कमान संभाली थी। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर भी भारत की अगुवाई की। राहुल ने हाल ही में टेस्ट में अपनी लय हासिल की है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ अहम पारियां खेलीं। अगर राहुल को कप्तानी मिलती है तो उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। वह आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व कर चुके हैं।
ऋषभ पंत
विकेटकीपर- बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम इंडिया के टेस्ट की कप्तानी के दावेदारों में शामिल हैं। पंत ने 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। वह पिछले आठ सालों से राष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा हैं। वह जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों में भारत की बागडोर संभाल चुके हैं। पंत ने 54 से ज्यादा आईपीएल मैचों में कप्तानी की है। वह मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं। 

Loading

Back
Messenger