भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। वहीं एशिया कप की तर्ज पर बीसीसीआई ने टीम का चयन किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम में केएल राहुल और ईशान किशन को मौका मिला है जबकि कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
बता दें कि, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में विश्व कप का आयोजन होना है। वहीं भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपना पहला मुकाबला खेलेगी।
वहीं इस 15 सदस्यीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है। जबकि संजू सैमसन को भी टीम से बाहर रखा गया है। हाल ही में केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है जिसके बाद वो एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों के लिए उलब्ध रहेंगे। साथ ही उन्हें विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई द्वारा चनयनित टीम को लेकर फैंस की तरफ से मिलाजुला रिएक्शन देखने को मिला है।
No Offspinner in the team. If the opposition has strong left handers, our bowlers will be taken to task.
— Prakash R (@prakashradiare) September 5, 2023
ashwin is effective in india’spitch
— Utkarsh Singh Rudra (@imutkarshrudra) September 5, 2023
Where is Sanju?
— Romit Pawar (@iRomitPawar) September 5, 2023
Major missing is Chahal. Didn’t expect that!
— Jalebi Baby (@jaleebibaby) September 5, 2023
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।