Breaking News

Women’s Premier League 2025 : हार के बाद भी प्वांइट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज बेंगलूरु, मुंबई इंडियंस दूसरे नंबर पर पहुँची

विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का 7वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वैसे तो गत चैंपियन टीम आरसीबी का पलड़ा भारी माना जा रहा था, लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें 4 विकेट से मात दी। इस मुकाबले से पहले आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन में 2 मैच खेले थे और उन दोनों को अपने नाम करने में कामयाब रही थी। मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके विजयी रथ को रोक दिया। हालांकि इस मैच में हार के बाद भी आरसीबी टेबल में पहले नंबर पर बरकरार रही।
बेहतर नेट रनरेट के दम पर आरसीबी शीर्ष पर काबिज
विमेंस प्रीमियर लीग की प्वाइंट्स टेबल 7 मैचों के बाद देखी जाए तो उसमें स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले नंबर पर काबिज है, जिसमें उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में से 2 को अपने नाम किया है, वहीं उनका नेट रनरेट 0.835 का है। तो वहीं, दूसरे नंबर पर अब मुंबई इंडियंस की टीम है जिन्होंने भी 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं, लेकिन आरसीबी के मुकाबले उनका नेट रनरेट बेहतर नहीं है। मुंबई इंडियंस के नेट रनरेट को लेकर बात की जाए तो वह 0.610 का है, तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जिनके भी तीन मैचों में चार अंक हैं लेकिन उनका नेट रनरेट -0.544 का है।
यूपी वॉरियर्स की टीम अंतिम पायदान पर
अंतिम 2 पायदान पर गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीम है, जिसमें गुजरात की टीम चौथे नंबर पर जिन्होंने अब तक तीन मैचों में से सिर्फ एक को अपने नाम किया है और उनका नेट रनरेट -0.525 का है। इसके बाद अंतिम पायदान पर दीप्ति शर्मा की कप्तानी में खेल रही यूपी वॉरियर्स की टीम है जिन्होंने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यूपी वॉरियर्स का नेट रनरेट -0.495 का है। WPL 2025 का 8वां मुकाबला 22 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीम के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Loading

Back
Messenger