मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूँ. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरी स्टेटमेंट है।
pic.twitter.com/PYfA9KhUg9
— Bajrang Punia
(@BajrangPunia) December 22, 2023
बजरंग पूनिया ने आगे लिखा कि जिन बेटी-बेटियों को बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एम्बेसडर बनना था उन्हें अपने खेल से ही बाहर होना पड़ा है। इसके बाद भी हम सम्मानित पहलवान कुछ भी नहीं कर सके। ये हमारे लिए कचोटने वाली बात है।
18 total views , 1 views today