IND-PAK के बीच सीजफायर, अगले हफ्ते से खेले जाएंगे आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले

पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब दोनों ही देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया है जिस कारण अब सवाल है कि, क्या अगले हफ्ते से आईपीएल 2025 के सभी बाकी बचे हुए मैच खेले जाएंगे?
मौजूदा स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई के बयान पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। हालांकि, बोर्ड की तरफ से इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि मई में फिर से इस लीग की शुरुआत होगी या नहीं।
आईपीएल 2025 में अब तक 57 मैच खेले जा चुके हैं जबकि 58वां मैच बीच में ही युद्ध की स्थिति को देखते हुए रद्द कर दिया गया था। अब इस लीग में फाइनल और प्लेऑफ समेत 16 मैच और खेले जाने हैं। वैसे जब आईपीएल को स्थगित किया गया तब कई विदेशी खिलाड़ी अपने अपने देश को रवाना हो गए। ऐसे में अब बीसीसीआई के लिए बड़ी चुनौती ये होगी कि किस तरह से उन्हें वापस बुलाया जाए क्योंकि बिना विदेशी खिलाड़ी के इसका आयोजन संभव तो नहीं लगता है।
इसके अलावा बीसीसीआई को फिर से 16 मैचों के लिए नए विंडो का ऐलान करना होगा। भारतीय बोर्ड के लिए ये बड़ी चुनौती होगी क्योंकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जो कि 20 जून से शुरू होगी।