Breaking News

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार अपराह्न तीन गोदामों में आग लग गई, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि भिवंडी कस्बे के गायत्री नगर स्थित तीन गोदामों में अपराह्न करीब 2.30 बजे आग लगने की सूचना मिली, और अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वहां क्या रखा हुआ था।

भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख साकिब खरबे ने बताया कि कई दमकल वाहन मौके पर भेजे गए हैं और दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि आग को आसपास की इमारतों में फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिन में भिवंडी कस्बे के कलहेर में ऑटो रिक्शा रखने वाले एक गोदाम में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि अबतक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

Loading

Back
Messenger