![]()
Breaking News
कुछ लोगों को सर्दियो में सबसे ज्यादा ठंड लगती है। अक्सर हाथ-पैर भी ठंडे रहते…
जब दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल तेजी से बढ़ता है। तब सबसे पहला असर सांसों,…
📰 बलिया। जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला से 5 हजार रुपये की…
रसड़ा, बलिया 📰 रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एकतरफा प्रेमी ने लड़की के…
आईपीएल 2026 की नीलामी अबू धाबी में होने जा रही है और मौजूद जानकारी के…
भारतीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर टीम प्रबंधन और पूर्व खिलाड़ियों के…
लिवरपूल के कोच आर्ने स्लॉट ने साफ कर दिया है कि मोहम्मद सलाह के साथ…
थाईलैंड की सेना ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने कंबोडिया के सैन्य ठिकानों पर…
आज हुई एनडीए सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया…
भारतीय वायुसेना की ट्रांसपोर्ट फ्लट के दमदार सी130 जे सुपर हरकुलस विमानों से जुड़ी एक…
बात कुछ भी नहीं है और जमीयत ने बतंगड़ बना दिया.अबकी बार जमीयत ने मुस्लिम लड़कियों के अपने हाथ पर श्रीराम की मेंहदी लगाये जाने की कथित खबरों को धार्मिक रंग दे दिया. घटना मुजफ्फरनगर के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज से जुड़ी है. यह कालेज कुछ माह पूर्व तब चर्चा में आया था जब बुर्के में मुस्लिम लड़कियों के कैटवॉक किया था,इसके बाद अब मुस्लिम लड़कियों के कथित रूप से मेहंदी लगवाने पर विवाद खड़ा हो गया है.इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में हाथों में मेहंदी से श्रीराम लिखवाती श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज की छात्राओं को मुस्लिम बताते हुए जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की है.
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इससे धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. जमीयत पदाधिकारियों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.जबकि कॉलेज प्रशासन ऐसी किसी घटना से साफ इंकार कर रहा है.
दरअसल, गत दिवस जमीयत उलमा जिला मुजफ्फरनगर के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत से मुलाकात कर उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा था,जिसमें जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम अली ने आरोप लगाया था कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज आए दिन ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करा रहा है, जिससे मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व बुर्के में लड़कियों से फैशन शो कराया गया था. इससे मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई. अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो से उन्हें ज्ञात हुआ कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्लिम छात्राओं के हाथों पर श्रीराम लिखवाया. उन्होंने कहा कि यह कार्य मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. इसलिए उक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई कराई जाए.एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मामले की जांच का आश्वासन दिया,लेकिन यदि मुस्लिम लड़कियों ने बिना किसी दबाव के हाथों में मंेहदी लगाई थी तो इसमें जमीयत क्यों कूद पड़ा.
उधर,श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता जनसंचार विभाग रवि गौतम का कहना है कि कालेज में प्रतियोगिता का आयोजन बहुआ था. उसमें मुस्लिम लड़कियों के हाथों पर श्रीराम नहीं लिखवाया गया और न ही श्रीराम का चित्र बनवाया गया. जितनी भी छात्राओं ने अपने हाथ पर मेहंदी से श्रीराम लिखा, वह सभी हिंदू हैं. मुस्लिम लड़कियों के हाथों पर श्रीराम लिखवाने का आरोप बेबुनियाद है.
