Breaking News

जम्मू-कश्मीर पर बोले Amit Shah, यह चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करेगा, विकास के नए द्वार खोलेगा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होंगे, भारत के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की। मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया तथा कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने के साथ ही क्षेत्र के लिए विकास के नए दौर के द्वार खोलेगा। 
 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: विधानसभा चुनाव लड़ेंगे फारूक अब्दुल्ला, बेटे उमर को लेकर बड़े प्लान का किया खुलासा

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि मैं निर्वाचन आयोग द्वारा आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूं। पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार ने लगातार कई पहलों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और लोकतंत्र को मजबूत करने का एक नया युग स्थापित किया है। गृह मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करेगा तथा क्षेत्र के लिए विकास के नए दौर के द्वार खोलेगा।
 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में चुनावी तारीखों के ऐलान पर बोले उमर अब्दुल्ला, देर आए दुरुस्त आए

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूँ। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम शांति, सद्भावना, सुरक्षा व विकास के नए प्रतिमान स्थापित करने की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं। इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर स्वतंत्रता पश्चात लोकतंत्र की नई अनुभूति से परिपूर्ण होकर शांति व प्रगति की नई यात्रा के पथ पर अग्रसर होगा। राज्य के सभी नागरिकों से उन्नति व जनकल्याण सुनिश्चित करने वाली सरकार चुनने की अपील करता हूँ।

Loading

Back
Messenger