बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा गांव के निकट बाढ़ के पानी में डूबने से एक 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार,चिंतामणि राय टोला गांव के देवदत्त सिंह (66) बृहस्पतिवार की शाम को सामान लेकर घर लौट रहे थे, लेकिन इस दौरान वह बाढ़ के पानी में डूब गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मूलचन्द्र चौरसिया ने शुक्रवार को बताया कि ग्रामीणों ने देवदत्त सिंह का शव शुक्रवार की सुबह दया छपरा गांव के निकट बाढ़ के पानी से खोजकर निकाला।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
![]()

