Breaking News

जी 20 शिखर बैठक से 2024 के लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने का प्रयास होगा : कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने जी 20 की अध्यक्षता भारत को मिलने के बाद बुधवार को दावा किया कि ‘दुनिया के सबसे बड़े इवेंट मैनेजर’ अगले साल भारत में होने वाली शिखर बैठक का इस्तेमाल असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘19 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं और यूरोपीय संघ वाले जी 20 समूह की स्थापना 1999 में हुई। 2008 के बाद से बारी-बारी हर सदस्य देश में वार्षिक शिखर बैठक का आयोजन होता है।’’

उनके अनुसार,‘‘हर देश को मौका मिलता है और भारत को भी 2023 में इस शिखर बैठक की मेजबानी का मौका मिलेगा।इसका भी उसी तरह स्वागत होगा जैसे कि पहले की शिखर बैठकों का हुआ है।’’
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया, ‘‘नयी दिल्ली में 1983 में गुटनिरपेक्ष शिखर बैठक हुई थी जिसमें 100 से अधिक देश शामिल हुए थे।

दुनिया के सबसे बड़े इवेंट मैनेजर 2023 की शिखर बैठक का उपयोग असल मुद्दों से ध्यान भटकाने और अगले लोकसभा में चुनाव फायदा उठाने के लिए करेंगे।’’
इंडोनेशिया ने बुधवार को बाली शिखर सम्मेलन के समापन के साथ ही अगले एक साल के लिए भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री मोदी को जी20 की अध्यक्षता सौंपी। भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा।

24 total views , 1 views today

Back
Messenger