Breaking News

Election Commission पर गुमराह करने के राहुल के आरोप पर भाजपा का पलटवार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ‘खानदानी चोर’ वाला तंज कसते हुए आरोप लगाया कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव की मतगणना जारी रहने के दौरान चुनाव प्रक्रिया को बदनाम करके वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

यह प्रतिक्रिया गांधी के इस बयान पर आई है कि ‘‘वोट चोरी एक राष्ट्र विरोधी कृत्य है’’ और निर्वाचन आयोग नागरिकों को गुमराह कर रहा है। राहुल ने महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में मार्कर पेन में इस्तेमाल होने वाली पक्की स्याही की गुणवत्ता पर विवाद के बीच यह बयान दिया।

राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बहाना ब्रिगेड की वापसी! गिनती खत्म होने से पहले हार स्वीकार रहे हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल वही कर रहे हैं जिसमें वह सबसे अच्छे हैं — बदनाम करना, तोड़-मरोड़कर पेश करना और गलत जानकारी देना। ‘खानदानी चोर’ अब ठाकरे परिवार के दावों को दोहरा रहे हैं।’’

पूनावाला ने यह भी कहा कि बिहार चुनाव पर राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों का क्या नतीजा निकला।
भाजपा के एक और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘‘हर मौसम में परिवारवादी जांच से बचने के लिए कोई न कोई आरोप लगाते हैं, जो कानून की अदालत और जनता की राय की अदालत में बेकार साबित होते हैं।’’

भंडारी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पाकिस्तान से समर्थन पाने वाली देश विरोधी पार्टी, बीएमसी चुनावों में हार सुनिश्चित देखते हुए बलि का बकरा ढूंढ रही है।’’
भाजपा ने कई मौकों पर गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को ‘बेबुनियाद’ और ‘अपनी नाकामियों को छिपाने’ की कोशिश बताया है।

Loading

Back
Messenger