Breaking News

Loksabha Elections के चौथे चरण का प्रचार समाप्त, 10 राज्यों की 96 सीटों पर जनता सुनाएगी जनादेश

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार कल शाम थम गया है। इस चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। चौथे चरण के चुनाव में पक्ष और विपक्ष दोनों के कद्दावर नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे रहे। सत्ता की दावेदारी को लेकर एक-एक सीट के लिए सभी नेता पुरजोर कोशिश करते रहे। चौथे चरण के प्रचार में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर के विवादित बयानों ने मुश्किल खड़ी दी थीं। दोनों नेताओं के बयानों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला था। इस चरण में उत्तर प्रदेश की कन्नौज, हरदोई, कानपुर, सीतापुर और मिश्रिख समेत दूसरी सीटों पर भी चुनाव होगा।

Loading

Back
Messenger