Breaking News

बदायूं में पिकअप वैन से टक्कर के बाद कार में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत, छह अन्य झुलसे

बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पिकअप वैन से टक्कर के बाद कार में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गयी और कार जलकर खाक हो गयी।

हादसे में कार में लगा सिलेंडर फटने से दरोगा-सिपाही और कार सवार चार अन्य लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र में शनिवार रात लगभग नौ बजे ईको कार और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में कार में भीषण आग लग गयी और कार चालक की जल कर मौत हो गयी।

उसने बताया कि कार में सवार चार लोगों को बाहर निकालने के दौरान कार के सीएनजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे एक दरोगा और एक सिपाही समेत अन्य चारों लोग झुलस गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना कादर चौक के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उदयवीर सिंह ने बताया कि आज रात लगभग नौ बजे थाना क्षेत्र के उझानी मार्ग पर स्थित ककोड़ा गांव के निकट एक पिकअप वाहन व ईको कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी।

हादसे के बाद कार सड़क किनारे खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई।
एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर थाना कादर चौक में तैनात दरोगा अवधेश कुमार सिंह और सिपाही सहदेव कुमार ने राहगीरों की मदद से कार में सवार लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि इसके बाद जैसे ही दरोगा और सिपाही ने कार चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, अचानक कार में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया, जिससे सिपाही व दरोगा भी बुरी तरह से झुलस गए।
सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया।

सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
एसएचओ ने बताया कि अभी कार चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया रहा है।

Loading

Back
Messenger