मथुरा जिला जेल के कैदियों ने इस बार भगवान श्रीकृष्ण के लिए पोशाक बनाई, जिसे खुद कारागार मंत्री अपने सिर पर रखकर मंदिर पहुंचे थे। श्री बांके बिहारी जी के लिए पोशाक बनाने का काम 15 दिन में पूरा किया गया था। इसे तैयार करने में जिन बंदियों ने योगदान दिया उनमें भरत, नेहना, करन, बॉबी, शेर सिंह, पिंटू, राहुल और सोनू शामिल रहे। कौशल विकास मिशन के तहत बंदियों को कच्चा सामान जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराया था। रेशम के धागे से बनी हल्के पीले रंग की यह पोशाक 24 मीटर कपड़े से बनी थी। 11 पार्ट में तैयार इस पोशाक में धोती, बगलबंद, दुपट्टा, कमरबंद, प्रतिमा के पीछे लगने वाला पर्दा, भगवान के सिंहासन पर बिछने वाला कपड़ा शामिल है।
उत्तर प्रदेश की जेलों में करवा चौथ मनाया जा रहा है, पुरुष कैदियों की पत्नियां जेल में जाकर पति के साथ पूजा कर रही हैं। इतना ही नहीं महिला कैदियों से उनके पति जेल में जाकर करवा चौथ का त्योहार मना रहे हैं। कारागार मंत्री ने कहा कि व्रत को लेकर किसी को कोई असुविधा न हो इसके लिए जरूरी निर्देश दिया है। जेल कारागार प्रशासन की ओर से करवा चौथ के व्रत और पूजन के लिए सामग्री मुहैया कराई जाती है। वहीं बहन और भाई के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर जेल में बंद कैदियों से मिलने आने वाली उनकी बहनों के लिए खासे इंतजाम किए गए थे। इस साल राज्य के भीतर बनीं 73 जिलों में हजारों महिलाओं ने अपने अपने भाइयों से मुलाकात करते हुए रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस बीच एक भी बहन को बिना राखी बांधे जेल से वापस नहीं लौटाया गया।