Bharat Jodo Yatra में शामिल रहे गुल्लक गैंग के बच्चे घूम-घूमकर कांग्रेस के लिए मांग रहे वोट

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहे मध्य प्रदेश की गुल्लक गैंग के बच्चे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में घूम-घूमकर देश में प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली और रायबरेली की सीटों पर बच्चों ने कांग्रेस के समर्थन में रैली निकालकर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने गुल्लक और पार्टी के चुनाव लड़ने के लिए एकत्रित किए गए पैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सौंपे।
गैंग के सदस्यों ने भरोसा जताया कि रायबरेली में राहुल गांधी की निश्चित रूप से बड़ी जीत होगी क्योंकि रायबरेली की सीट गांधी परिवार का एक अहम हिस्सा है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार की जीत की उन्होंने उम्मीद जताई है। इस दौरान कई बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के खाते फ्रीज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है।
Post navigation
Posted in: