Breaking News

Nashik लोकसभा सीट के लिए टिकट की दौड़ से हट रहा हूं : छगन भुजबल

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने नासिक लोकसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मांगने का फैसला किया है, ताकि सहयोगी दल शिवसेना की भी पसंदीदा मानी जाने वाली इस सीट को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो सके। उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से हैं। 
भुजबल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सत्तारूढ़ सहयोगी दल शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के दौरान राकांपा प्रमुख एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नासिक सीट पर अपनी दावेदारी पेश की थी। अजित पवार ने कहा था कि इस क्षेत्र में उनकी पार्टी के विधायकों की संख्या अधिक है। छगन भुजबल ने कहा, ‘‘जब हमसे उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो पूर्व सांसद समीर भुजबल का नाम प्रस्तावित किया गया। लेकिन (भाजपा नेता) अमित शाह ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए, भले ही मैंने टिकट नहीं मांगा था।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: सोशल-डिजिटल-फ़िज़िकल माध्यमों से भाजपा कर रही राष्ट्रनिर्माण : अनुराग ठाकुर

भुजबल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने इस सीट की मांग की क्योंकि मौजूदा सांसद उनकी पार्टी से हैं। उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया, जबकि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवार ने पहले ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। राकांपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘मैंने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले से समीर भुजबल की उम्मीदवारी की घोषणा के बारे में पूछा तथा दोनों ने कहा कि भाजपा नेतृत्व चाहता है कि मैं चुनाव लड़ूं। 
 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का पहला चरण : शाम पांच बजे तक 63.25 प्रतिशत मतदान दर्ज

नासिक के विकास के लिए समाज के सभी वर्गों ने मेरी उम्मीदवारी के प्रति समर्थन व्यक्त किया, लेकिन गठबंधन की ओर से किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गतिरोध खत्म करने के लिए मैंने इस दौड़ से हटने का फैसला किया है। महायुति गठबंधन को जल्द ही उम्मीदवार घोषित करना चाहिए, अन्यथा हमें यह सीट जीतने में कठिनाई हो सकती है।

Loading

Back
Messenger