Breaking News

India-Pak tensions: दिल्ली एयरपोर्ट पर 2 दिन में 228 उड़ानें रद्द

दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा लगातार दूसरे दिन भी बाधित रही, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध जारी रहे, जिसके कारण कई उड़ानें रद्द और विलंबित हुईं। जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले 2 दिनों में 228 उड़ानें रद्द की गई हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को कुल 138 उड़ानें रद्द की गईं। इनमें 63 घरेलू आगमन, 66 घरेलू प्रस्थान, 4 अंतरराष्ट्रीय आगमन और 5 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान शामिल हैं।
 

इसे भी पढ़ें: माई-बाप हमें बचा लो…24 घंटे में दूसरी बार गुहार लगाने अमेरिका के पास पहुंचा पाकिस्तान

घरेलू प्रस्थान- 66
घरेलू आगमन- 63
अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान- 05
अंतरराष्ट्रीय आगमन- 04
 

इसे भी पढ़ें: ‘कोई तरीका है…’ PIB का पाकिस्तान को करारा जवाब, अधिक फंड को लेकर ऐसे कर दिया जबरदस्त ट्रोल

8 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच व्यस्ततम यात्रा घंटों के दौरान 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और 200 से अधिक विलंबित हुईं। डायल ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों के कार्यक्रम और सुरक्षा प्रक्रिया समय प्रभावित हो सकते हैं।” दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है, जो देश का सबसे बड़ा और व्यस्ततम हवाई अड्डा है।

Loading

Back
Messenger