Breaking News

India Weather Update: कहीं लू, कहीं भारी बारिश, जल्दी मानसून के आने के संकेत… देशभर में मौसम में आएगा बदलाव

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाके ऐसे भी हैं जहां मूसलाधार बारिश होने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 मई से पूर्वी भारत में लू चलने की संभावना बन रही है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी 10 से 15 मई तक लू चलेगी।
 
इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत (अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड) में 10 से 13 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक नौ से 13 मई तक उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी।
 
दिल्ली एनसीआर में लोगों को बढ़ती गर्मी और तापमान से राहत मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों 9 से 12 मई तक दिल्ली एनसीआर में आंशिक बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं इस दौरान 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। इससे दिल्ली का मौसम सुहाना हो सकता है। 
 
देश भर में मॉनसून के आने को लेकर मौसम विभाग इस पर लगातार नजर बनाए हुए है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी की मानें तो दक्षिण पश्चिम मॉनसून आगामी 13 मई के आसपास अंडमान सागर, निकोबार और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को बदलते मौसम को लेकर भी कई सुझाव दिए है।
 
मौसम विभाग के मुताबिक तापमान और गर्मी के मद्देनजर लोगों को लू से बचने के उपाय लागू करने को कहा गया है। वहीं इस दौरान हल्के कपड़े पहनने और धूप से बचने का सुझाव भी मौसम विभाग ने दिया है। इससे बचाव को लकर डाइड्रेटेड रहने के लिए भी कहा गया है।

Loading

Back
Messenger