Breaking News

झारखंड के बोकारो में आईआरबी जवान की गोली मारकर हत्या

झारखंड के बोकारो जिले में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने ‘इंडियन रिजर्व बटालियन’ (आईआरबी) के एक जवान की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पीड़ित जवान की पहचान चास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श कॉलोनी स्थित यदुवंश नगर निवासी अजय यादव (25) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, गिरिडीह जिले में तैनात यादव छठ पूजा की छुट्टी पर अपने गृह क्षेत्र चास जा रहे थे और सोमवार शाम यह घटना हुई।

चास के अनुमंडली पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रवीण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘किसी मुद्दे को लेकर जवान और बलराम तिवारी नाम के युवक के बीच बहस हो गई और इसके बाद उनमें हाथापाई हुई। बलराम पहले घटनास्थल से चला गया और कुछ देर बाद वह पिस्तौल लेकर लौटा तथा जवान को तीन गोलियां मार दी।’’

उन्होंने बताया कि यादव को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

Loading

Back
Messenger