नयी दिल्ली। लंदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयान के बाद जबरदस्त हंगामा मचा था। सत्तारूढ़ भाजपा ने साफ तौर पर राहुल गांधी से माफी की मांग की थी। साथ ही साथ राहुल गांधी पर देश को विदेशों में बदनाम करने का आरोप लगा दिया था। इस मुद्दे को लेकर संसद में भी जबरदस्त हंगामा हुआ। इन सबके बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी बयान आया है। जगदीप धनखड़ ने साफ तौर पर कहा कि विदेश यात्रा पर जाते समय लोगों को अपना राजनीतिक चश्मा देश में ही छोड़ देना चाहिए। हालांकि, जगदीप धनखड़ ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन माना जा रहा है कि उनकी यह टिप्पणी राहुल गांधी के ब्रिटेन यात्रा को लेकर उठे विवाद की ओर इशारा करता है।
इसे भी पढ़ें: Haryana: अनिल विज बोले- राहुल गांधी को हुआ अडानिया फीवर, इतना तो बताएं कि अडानी पर आरोप क्या है?
इसे भी पढ़ें: Azad के बयान पर बवाल, रविशंकर प्रसाद ने पूछा, विदेश में किससे मिलते हैं राहुल, नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना