Breaking News

Bhopal में टला बड़ा हादसा, IAF के हेलीकॉप्टर की खेत में कराई गई इरमजेंसी लैंडिंग

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा हादसा टल गया है। भोपाल में वायुसेना के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। भोपाल से लगभग 60 किलोमीटर दूर इस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में भारतीय एयरफोर्स के 6 जवान सवार थे।

बता दें कि भारतीय वायु सेवा का हेलीकॉप्टर बैरसिया के डूंगरिया गांव में बने एक डैम के पास आपातकाल स्थिति में उतर गया है। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर डैम के आसपास काफी देर तक चक्कर लगाता रहा जिसके बाद वह खेत में उतर गया। इस हेलीकॉप्टर के आसपास कई जवान भी दिखाई दिए हैं। 

विमान की हुई इस आपातकाल लैंडिंग के बारे में एयर फोर्स से जानकारी मिली है कि भारतीय वायु सेवा के ध्रुव हेलीकॉप्टर को भोपाल के पास इमरजेंसी लैंडिंग के लिए उतारा गया है। जानकारी की मुताबिक हेलीकॉप्टर के सभी ग्रुप मेंबर्स सुरक्षित है। वही हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की जांच करने के लिए एक टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है, जिससे खराबी की जांच की जा सके।

इस घटना के बाद एयरफोर्स में जानकारी दी है कि भोपाल के चकेरी तक रूटिंग ट्रेनिंग मिशन के दौरान यह सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। बता दे कि जहां पर हेलीकॉप्टर को लैंड किया गया है वह जगह भोपाल एयरपोर्ट से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। राहत की बात है कि इस घटना की इस इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी ग्रुप मेंबर्स सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। 

30 total views , 1 views today

Back
Messenger