लखनऊ। धर्मगुरु का चोला ओढ़ कर और कानून का उल्लंघन करके अवैध तरीके से खाने पीने व अन्य चीजों पर हलाल प्रमाण पत्र देने के मामले में यूपी एसटीएफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष व मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना महमूद असद मदनी से फिर पूछताछ करेगी। मौलाना मदनी को ईद के बाद लखनऊ के एसटीएफ मुख्यालय में तलब किया गया है। मौलाना से हफ्ते भर के भीतर पूछताछ हो सकती है। बता दें कि मौलाना मदनी से एसटीएफ ने फरवरी में भी दो दिन पूछताछ की थी।
इसे भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी, जाति जनगणना पर जोर, KG से PG तक फ्री पढ़ाई का वादा
सूत्रों के मुताबिक मौलाना मदनी के साथ हलाल सर्टिफिकेट ट्रस्ट से जुड़े चार अन्य पदाधिकारियों से भी पूछताछ के बाद एसटीएफ को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच में सामने आया है कि हलाल सर्टिफिकेट बांटने से होने वाली कमाई को कई कंपनियों में डायवर्ट किया गया। जिनमें से कई शेल कंपनियां होने की आशंका जताई जा रही है। इसी वजह से एसटीएफ ने मौलाना मदनी को पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, मौलाना मदनी हलाल संस्थाओं से जुड़े ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। हलाल सर्टिफिकेट मामले में अभी तक चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।