भारत के दल प्रमुख गगन नारंग ने शनिवार को निशानेबाज सरबजोत सिंह को सांत्वना दी जो पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।
सरबजोत और अर्जुन सिंह चीमा पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना सके।
2012 लंदन ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले नारंग ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘‘सरबजोत को मेरे सिवाय कोई नहीं समझ सकता कि वह कैसा महसूस हो रहा है। 2008 बीजिंग ओलंपिक में मुझे भी इसी तरह के हालात का सामना करना पड़ा था, जब मैं ‘काउंट बैक’ में चूक गया था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हिम्मत मत हारो, तुम्हारे पास एक और स्पर्धा है। मेरे दोस्त मजबूत होकर वापसी करो और दुनिया को जीतो। ’’
सरबजोत अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में मनु भाकर के साथ जोड़ी बनायेंगे जिससे उनके पास सफलता हासिल करने का एक और मौका है।