तेलंगाना में सूर्यपेट जिले के पिल्लालामर्री गांव में भिन्न जाति की एक महिला से शादी करने करने वाले अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति की कथित रूप से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस व्यक्ति की पत्नी ने अपने मायके वालों पर ‘झूठी शान के लिए उसके पति की हत्या करने’ का आरोप लगाया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वडलाकोना कृष्णा (32) नामक इस व्यक्ति ने छह महीने पहले दूसरी जाति की एक महिला से उसके माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध विवाह किया था।
महिला ने अपने मायके वालों पर आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या करने के लिए उन्होंने सुपारी दी थी।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि इस हत्या के पीछे क्या वजह है। उसकी पत्नी अपने मायके वालों पर हत्या का आरोप लगा रही है। हमारी प्राथमिक जांच से पता चलता है कि कृष्णा कुछ समझौतों में भी शामिल था।’’
उन्होंने कहा कि इस मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है।